गाजियाबाद में कोरोना वायरस को लेकर क्या है अपडेट? पढ़ें खबर विस्तार से

गाजियाबाद में प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग  कोरोनावायरस को लेकर बेहद गंभीर है । जिसके चलते राजनगर एक्सटेंशन के 2.50 लाख लोगों पर नजर रखी जा रही है ।गाजियाबाद में अब तक कोरोनावायरस के कुल 5 केस सामने आ चुके हैं। जिन इलाकों में कोरोनावायरस पीड़ित लोग पाए गए जिले के उन इलाकों में करीब 4 लाख लोग स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में हैं।




मुख्य चिकित्सा अधिकारी एनके गुप्ता


इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए गाजियाबाद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी नरेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि जनपद में किए गए पूरे निरीक्षण के बाद पता चला है । कि विदेश से यात्रा किए हुए करीब 1290 लोग अभी तक जनपद में आए हैं। इनमें से 28 दिन का 303 लोगों को 28 दिन के क्वॉरेंटाइन में रखा गया था। जो बिल्कुल ठीक है इसके अलावा वर्तमान में 936 लोगों को होम क्वॉरेंटाइन किया गया है। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक कुल 113 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं ।





इनमें से 96 लोगों की कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट आई है। जबकि 12 अन्य लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है ।इसके अलावा जनपद में वर्तमान में 3 लोग कोरोना वायरस पॉजिटिव है। उन्होंने बताया कि जनपद में कोरोना वायरस कुल 5 मरीज मिले थे। इनमें से दो लोग पूरी तरह स्वस्थ हैं और बाकी तीन कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज जिला एमएमजी चिकित्सालय में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किए गए हैं। जहां उनका उपचार जारी है। इसके अलावा दो अन्य मरीज जिला संयुक्त चिकित्सालय के आइसोलेशन में उपचार के लिए भर्ती किए गए हैं ।



उन्होंने बताया कि 6 लोग ऐसे हैं । जिनके करीबी कोरोना वायरस से पीड़ित पाए गए थे। उनके सैंपल भी जांच के लिए एन सी डी सी भेजे गए हैं।मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार भ्रमण कर रही है। एस .पी. एस. एस /पी. एल. एस द्वारा हाल में ही 512 घरों का सर्वे किया गया । जिनमें छह व्यक्ति विदेशी यात्रा किए हुए पाए गए। जिनमें फ्लू से संबंधित लक्षण नहीं पाए गए थे ।लेकिन फिलहाल उनके घर के दरवाजे पर स्टिकर लगाकर उन्हें भी होम क्वॉरेंटाइन की सलाह दी गई है। इसके अलावा आर.बी .एस .के. द्वारा 414 घरों का सर्वे किया गया जिनमें दो व्यक्ति विदेश यात्रा किए हुए पाए गए इनमें भी शुरू से संबंधित लक्षण नहीं थे उनके घरों पर भी स्टीकर लगाया गया और होम क्वॉरेंटाइन किया गया है।



मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि कोरोनावायरस को गंभीरता से लेते हुए स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन पूरी तरह गंभीर है ।उन्होंने बताया कि राजनगर एक्सटेंशन की 32 ऐसी सोसाइटी हैं। जिनमें रहने वाले करीब ढाई लाख लोग हैं ।उन सभी की बराबर मॉनिटरिंग की जा रही है ।


इसके अलावा कौशांबी क्षेत्र की 10 सोसाइटी ऐसी हैं ।जिनमें लगभग एक लाख लोग रहते हैं। उन्हें भी निगरानी में रखा गया है ।जबकि शालीमार गार्डन- 2 की 23 सोसाइटी में रहने वाले 50 हज़ार लोग और वैशाली सेक्टर 6 की 20 सोसाइटी में 50 हजार लोगों को भी निगरानी में रखा गया है । यानी कई सोसायटी ओं में रहने वाले  कुल चार लाख लोगों को  पूरी तरह निगरानी में रखा गया है ।


मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि सभी टीम पूरी तरह जुटी हुई है और टीम के सभी लोगों को कोरोनावायरस के प्रति प्रशिक्षित किया गया है। वह सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए अपने काम में जुटी हुई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने यह भी कहा कि किसी को भी बेवजह घबराने की आवश्यकता नहीं है। केवल सावधानी रखने की आवश्यकता है और कोरोनावायरस को गंभीरता से लिया जाए यदि सभी लोग अपने घर पर रहें तो निश्चित तौर पर कोरोनावायरस से लड़ा जा सकता है।