अभी तक आपने डाक विभाग के कर्मचारियों को चिट्ठी पहुंचाते हुए ही देखा होगा। लेकिन अब लॉक डाउन के चलते दिल्ली से सटे गाजियाबाद में डाक विभाग के कर्मचारियों के द्वारा जरूरतमंद लोगों को सब्जी भी पहुंचाई जा रही है। यह सुनकर आपको भले ही आश्चर्य हो रहा हो लेकिन यह सच है ।क्योंकि अब डाक विभाग के कर्मचारी बड़ी मात्रा में सब्जी खरीद कर जरूरतमंद लोगों को उचित रेट पर मुहैया करा रहे हैं।
आपको बताते चलें कि लॉक डाउन के चलते तमाम ऐसे लोग हैं। जिन्हें फल और सब्जी की काफी दिक्कत महसूस हो रही है ।यदि उन्हें मिल भी रही है, तो वह ज्यादा रेट पर खरीदनी पड़ रही है । या फिर लोग सब्जी खरीदने के लिए एक जगह इकट्ठा होते हैं । जहां संक्रमण फैलने का खतरा होता है । इसलिए अब इसे गंभीरता से लेते हुए डाक विभाग के कर्मचारियों के द्वारा यह निर्णय लिया गया है। कि डाक विभाग के कर्मचारी सोशल दायरा रखते हुए बड़ी मात्रा में सब्जी खरीद कर लाएंगे और जरूरतमंद लोगों को उचित रेट पर पहुंचाएंगे।
जिसकी शुरुआत शुक्रवार को उस वक्त की गई जब डाक विभाग की गाड़ी में ही डाक विभाग के कर्मचारी सब्जी खरीद कर लाए और डोर टू डोर लोगों को सब्जी मुहैया कराई गईं। । जहां एक तरफ डाक विभाग के कर्मचारी इस पहल को लोगों की सेवा किए जाने के रूप में ही देख रहे हैं ।तो वही स्थानीय लोग भी डाक विभाग कर्मचारियों के द्वारा मिली इस सेवा से बेहद खुश हैं और डाक विभाग की जमकर सराहना कर रहे हैं।